Kanpur में तैनात रहीं DIG सोनिया सिंह का कार्यकाल महज कुछ महीने का ही रहा लेकिन इस दौरान वह कई बार वह विवादित भी हुईं। इसमें सबसे बड़ा विवाद 25 दिन पहले रावतपुर गांव के रामलला मंदिर के अंदर घुसकर पुलिस की तरफ से किया गया लाठीचार्ज रहा। रामभक्तों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भाजपा के दो गुट भी आमने-सामने आए। हालांकि RSS ने मार खाए रामभक्तों का ही पक्ष लिया। साथ ही RSS के पदाधिकारियों ने इस बात के संकेत दे दिए थे कि बड़े पुलिस अफसरों के खिलाफ हर कीमत पर कार्रवाई की जाएगी। www.redeyestimes.com ने भी करीब दो सप्ताह पहले अफसरों पर कार्रवाई होने के संकेत दिए थे।
[caption id="attachment_18046" align="aligncenter" width="800"] Kanpur Police के नए SSP बनाए गए IPS अखिलेश कुमार अभी तक DGP मुख्यालय में SP थे[/caption]
YOGESH TRIPATHI
कानपुर। DIG Kanpur सोनिया सिंह का तबादला शासन ने मेरठ DIG (PTC) के पद पर कर दिया। अखिलेश कुमार को Kanpur का नया SSP बनाया गया है। शासन ने बुधवार देर रात कुल 28 IPS अफसरों के तबादले किए। जिसमें ADG रैंक के अफसर भी शामिल हैं।
DIG के तबादले और आशंका और कयास सच साबित हुए
DIG सोनिया सिंह के तबादले की अटकले पिछले तीन सप्ताह से लगाई जा रही थीं। उनके तबादले को रुकवाने और करवाने के लिए BJP के दो धड़े खुलकर आमने-सामने थे। रावतपुर के रामलला मंदिर परिसर में रामभक्तों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज के बाद से वह भाजपा के एक बड़े गुट के निशाने पर आ गई थीं। इस धड़े ने शिकायत सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संगठन मंत्री सुनील बंसल के सामने पेश होकर की थी। यूपी सरकार के एक मंत्री ने रामलला मंदिर लाठीचार्ज कांड पर गलत और भ्रामक रिपोर्ट दी थी। इस बात को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के कद्दावर पदाधिकारी खुलकर सामने आए थे।
https://twitter.com/redeyestimes/status/923261936543793153
सुबह से हो रही थी तबादले की चर्चा और शाम को आ गया फरमान
DIG सोनिया सिंह के तबादले की चर्चा सुबह से हो रही थी और रात जाते-जाते उनके तबादले का फरमान आ गया। सिर्फ डीआइजी सोनिया सिंह ही नहीं बल्कि सरकार ने सूबे में कुल 28 IPS अफसरों के तबादले कर दिए। सूत्रों की मानें तो नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही एक साथ कई IPS अफसरों का तबादला कर कानून व्यवस्था को चौकस करने की भी पहल की है। उन्नाव की एसपी नेहा पांडेय भी शामिल हैं। उनकी जगह पुष्पांजलि माथुर को उन्नाव का नया कप्तान बनाया गया है। पुष्पांजलि माथुर IPS शलभ माथुर की पत्नी हैं। शलभ माथुर कानपुर में तैनात रह चुके हैं।
https://twitter.com/redeyestimes/status/923265165709082624
DGP मुख्यालय में तैनात थे अखिलेश कुमार
साल 2005 बैच के IPS अफसर अखिलेश कुमार को Kanpur Police का नया SSP बनाया गया है। अखिलेश कुमार की तैनाती अभी तक डीजीपी मुख्यालय में बतौर SP के पद पर थी। इसके पहले वह कई जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
नगर निकाय चुनाव से पहले Yogi सरकार की तबादला List
Post A Comment:
0 comments: